सोलन. पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार धूमल के सोलन पहुंचने पर उनका स्वागत बड़ी गर्मजोशी से किया. कार्यकर्ताओं ने फूल-माला पहना कर उनका स्वागत किया. इस मौके पर सांसद वीरेंद्र कश्यप और भाजपा प्रत्याशी राजेश कश्यप मौजूद रहे.
राजेश कश्यप के लिये मांगे वोट
प्रेम कुमार धूमल ने रैली में मौजूद लोगों से राजेश कश्यप के लिये वोट मांगे. साथ ही कांग्रेस पर जम कर आरोप लगाये. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने हमेशा हिमाचल की जनता विकास के लिए तरसती रही और प्रदेश में भू माफिया खनन माफिया ड्रग माफिया हावी रहा. उन्होंने कहा कांग्रेस कार्यकाल में प्रदेश की कानून व्यवस्था चरमराई रही. कांग्रेस ने हिमाचल निर्माता यशवंत सिंह परमार के नाम का केवल इस्तेमाल किया है जबकि भाजपा ने उन्हें सच्चा सम्मान दिया है.
वहीं इस मौके पर धूमल ने कांग्रेस प्रत्याशी धनीराम शाण्डिल जो भाजपा प्रत्याशी राजेश कश्यप के ससुर है, उन पर तंज कसते हुए कहा कि जब वह अपनी कन्या का दान भाजपा प्रत्याशी को कर चुके हैं तो निश्चित तौर पर उन्हें वोट भी देंगे. इसके अलावा हिमाचल के युवाओं को नशे की लत लगने के बारे में कहाकि हमारी सरकार बनते ही जनता महफूज होगी.
भाजपा के गले की फांस बना जीएसटी
धूमल ने यहां वायदों और घोषणाओं की झड़ी तो लगाई लेकिन जीएसटी को लेकर सफाई देते भी नज़र आये. जिससे पता चलता है कि जीएसटी भाजपा के गले की फांस बन चुकी है. यही कारण है कि भाजपा के जो स्टार प्रचारक हिमाचल आ रहे है वो भी जीएसटी को लेकर हिमाचल के व्यापारियों को आश्वासन दे रहे है. धूमल ने सोलन वासियों से वादा करते हुएकहा कि जीएसटी में आपकी लिमिट दस लाख से बढ़ा कर बीस लाख कर दी जाएगी.