कांगड़ा (देहरा). पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने देहरा में आयोजित पत्रकार वार्ता में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और प्रदेश में कांग्रेस के अंदर चल रही गुटबाजी पर सीधा निशाना साधते हुए कई सवाल दागे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की जीत का लगातार दावा कर रहे हैं. परंतु दूसरी ओर वीरभद्र सिंह लगातार प्रेस वार्ता के जरिए अगला विधानसभा चुनाव न लड़ने की घोषणा भी कर रहे हैं. मुख्यमंत्री पहले अपना अगला विधानसभा चुनाव लड़ना तय कर लें बाद में प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की विधानसभा जीत का दावा करें.
मुख्यमंत्री ने किया प्रदेश का अपमान
इस मौके पर धूमल ने कहाकि रामपुर बुशहर के राजा कहलाने वाले प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने मैरून बुशहरी टोपी का अपमान करके, बुशहरी टोपी का अपमान नहीं किया बल्कि प्रदेश का अपमान किया है. जबकि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी मैरून टोपी को इजराइल में पहनकर बुशहर और देश का मान बढ़ाया था.
वीरभद्र सिंह पर राजनीतिक हमला बोलते उन्होंने कहा कि वह प्रदेश में अपनी सत्ता के अंत में झूठी विकास की घोषणाएं करके अपने जीवन के शासन का अंतिम दान पुण्य करने का काम कर रहे हैं. सत्ता के अंतिम महीने में नौकरियों की झूठी घोषणाएं कर रहे हैं. सत्ता के अंतिम दिनों में किसको कैसी नौकरी मुख्यमंत्री प्रदेश के युवाओं को देंगे. अब विधानसभा चुनावों के बाद भाजपा सत्ता में आने के बाद प्रदेश के युवाओं को नौकरी देगी.
प्रदेश के कर्मचारियों को 4 प्रतिशत डीए देने के लिए जिस सरकार को 8 सौ करोड़ रुपए का कर्जा लेना पड़ रहा हो वह सरकार नए घोषित विकास कार्यों को चलाने के लिए धन कहां से लाएगी. केंद्र सरकार ने 229 करोड़ की विकास कार्यों की घोषणायें की हैं. लेकिन प्रदेश सरकार अपनी नालायकी के चलते इन विकास कार्यों की डीपीआर तक ना तैयार करके प्रदेश की जनता के हितों से खिलवाड़ किया है. सीयू देहरा के लिए भाजपा की विकास के क्षेत्र में नायब देन है. कांग्रेस सरकार जब से सत्ता में आई है सीयू के मुद्दे को देहरा एवम धर्मशाला के बीच उलझा कर इस मामले में प्रदेश की जनता से धोखा किया है.
कुश्ती मेले का उद्घाटन किया
भाजपा के प्रयासों से देहरा में सीयू के पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स शुरू होने वाले हैं. इसके लिए वह देहरा की जनता को बधाई देते हैं. प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है, विकास कार्य ठप्प है. प्रदेश की जनता इस सब से दुखी है. इसी के चलते आने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा रिकार्ड तोड़ जीत दर्ज करने वाली है. इस दौरान धूमल ने देहरा कुश्ती मेले का उद्घाटन भी किया. मेला कमेटी को इस अवसर पर अपनी तरफ से बीस हजार रुपए देने की घोषणा की. देहरा के विधायक रविन्द्र रवि एवम पूर्व मंत्री रमेश ध्वाला भी इस अवसर पर उपस्थित रहे.