सुजानपुर(हमीरपुर). “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया भर में भारत को वैभव के शिखर पर ले जाने की ओर अग्रसर हैं. प्रधानमंत्री ने भारत को एक बार फिर से विश्व गुरु बनाने के लिए जो राह पकड़ी है, उसमें सहयोग करने का भारत के प्रत्येक जिम्मेवार नागरिक का कर्तव्य बनता है.” पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने सुजानपुर मण्डल के झानियारा, चौकी और स्राह्कड़ ग्राम केन्द्रों पर बैठकों में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं.
लाभ ले पाने से वंचित न रहे
धूमल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की सत्ता की बागडोर संभालते हुए ही हर वर्ग के उत्थान के लिए कई जनहितैषी योजनायें चलाई हैं. इन योजनाओं की सफलता इस बात पर निर्भर करती है की कोई भी पात्र व्यक्ति इन योजनाओं का लाभ ले पाने से वंचित न रहे.
भाजपा कार्यकर्ता करें लोगों की मदद
पूर्व सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार ने जनकल्याण की दिशा में काम करते हुए समाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए तय आयु सीमा 80 वर्ष से घटा कर 70 वर्ष कर दी है. पार्टी कार्यकर्ता इसकी जानकारी भी गांव-गांव में लाभार्थियों तक पहुंचाएं और निशुल्क पात्र लोगों के फॉर्म भरकर उनकी मदद करें. बैठकों में कैप्टन रणजीत ठाकुर, अनिल कौशल, पवन शर्मा आदि सहित मतदान केन्द्रों के अध्यक्ष, पदाधिकारी व अन्य सदस्य मौजूद रहे.