सोलन. प्रेम कुमार धूमल ने सोमवार को सोलन में शिमला विधानसभा क्षेत्र के लिए मिनी हाई टेक रथों को हरी झंडी दिखा कर रवाना कर दिया. यह रथ 75 दिनों तक विधान सभा में रहेगा और वहां की जनता को इसमें लगी एलईडी के माध्यम से फिल्म दिखाई जाएगी. जिसमे दर्शाया गया है कि प्रदेश में जंगल राज है. जिसकी वजह से हिमाचल की जनता तो परेशान है ही, साथ में उनके कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी परेशान हैं.
ये भी पढ़ें-हाईटेक रथों से बीजेपी करेगी, कांग्रेस का सामना
इस मौके पर प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि भाजपा को रथ यात्रा निकालनी पड़ी. अब ये मिनी रथ यात्रा घर-घर जाने वाली है, जो कांग्रेस को घर बिठाने वाली है. धूमल ने प्रदेश में खनन माफिया शराब माफिया और भू माफिया के सक्रिय होने का भी आरोप लगाया है. धूमल ने 35 रथों को किया रवाना.
भाजपा रथ यात्रा निकाल कर अपने पक्ष में हवा बनाने का कार्य कर रही है जिसमें वह कामयाब भी हो रही है. लेकिन क्या यह हवा लहर बन पाएगी, जो भाजपा को चुनावों में जीत दिला सके यह तो देखने वाली बात होगी