मंडी (सुंदरनगर). सुंदरनगर के वरुण को ‘एग्जोटिक सीजन-13’ का विजेता और अंकिता को बेस्ट एटिट्यूड के ख़िताब से सम्मानित किया गया है.
हाल ही में अंबाला में हुए एग्जोटिक सीजन 13 में दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर सहित हिमाचल से प्रतिभागियों ने भाग लिया था. हिमाचल से पांच प्रतिभागियों ने मॉडलिंग में भाग लिया. इस प्रतियोगिता में सुंदरनगर के वरुण और कुल्लू की नविता गौतम को मिस इंडिया एग्जोटिक के ख़िताब से सम्मानित किया गया.
पंजाबी फिल्म में काम करने का ऑफर
तीनों प्रतिभागियों को अवार्ड मिलने के बाद हिमाचल का मान एक बार फिर बढ़ गया है. वहीं, सुंदरनगर पहुँचने पर फिट और फायर अकादमी के निदेशक अमित भाटिया ने वरुण और अंकिता का स्वागत किया.
ख़िताब से सम्मानित किये जाने के बाद वरुण को पंजाबी फिल्म और एलबम में काम करने का ऑफर भी मिलने लगा है. वरुण और अंकिता ने अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने माता-पिता और अपने गुरु अमित भाटिया को दिया है. वरुण टी-सीरिज में भी प्रशिक्षण ले चुके हैं. वे एक मोबाइल के ब्रांड एम्बेसडर भी रह चुके हैं.