नई दिल्ली. उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने सिमडेगा समाहरणालय परिसर से बुधवार को डिजिटल इंडिया जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह रथ आगामी 22 दिसंबर तक जिले के विभिन्न प्रखंडों में डिजिटल लेन-देन, भारत क्यूआर कोड और भीम क्यूआर कोड के बारे में लोगों को जागरूक करेगा.
जागरुकता रथ को रवाना करने के मौके पर उपायुक्त ने स्थानीय दवा दुकान से खरीदारी भी की. उपायुक्त ने कहा कि ऑनलाइन खरीदारी करने से दुकानदार और ग्राहक दोनों को फायदा होता है. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन लेनदेन करने पर दुकानदार के एकाउंट पर सीधे रकम मिल जाती है. मौके पर ई-बैंक मैनेजर अनिल कुमार, ई-मर्चेट मैनेजर जितेन्द्र कुमार के अलावा समाहरणालय कर्मी उपस्थित रहे.