कांगड़ा(पालमपुर). भवारना पंचायत में आलम यह है की यहाँ पर जगह-जगह पर कूड़े के ढेर लगे हुए हैं और यहाँ के लोगों ने एक नाले को अपना कूड़ेदान बना रखा है. जो भी आता है इस नाले में अपने घरो का कूड़ा फेंक कर चला जाता है. नाले के पास से गुजरना भी मुश्किल हो रहा है. यही नहीं चंगर क्षेत्र के लोग अपने पशुओं को इसी नाले का पानी पिलाते हैं, जिससे पशु भी बीमार हो सकते हैं.
यही नहीं इस नाले के आस पास जिनका घर है उनका जीना भी दुश्वार हो गया है. सरकार ने इसी पंचायत को स्वच्छता अवार्ड भी दिया है. इसके बाबजूद यह पंचायत स्वच्छ नहीं है और न ही इस पंचायत में कोई कूड़ेदान लगाया गया है. यहाँ पर शौचालय की व्यवस्था भी नहीं है.
भवार्ण बाजार अपने आप में एक बड़ा बाजार है और यहाँ पर एक नहीं कई क्षेत्रों से लोग यहाँ पर सामान लेने आते हैं जिन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. पंचायत में कई कमियाँ है, लेकिन कूड़ा इस पंचायत की सबसे बड़ी समस्या बनता जा रहा है. इस समस्या पर सरकार ने भी कोई कदम नहीं उठाया है.
हाल ही में कुछ दिन पहले पंचायत प्रधान इस बात को स्थानीय विधायक जगजीवन पाल के समक्ष भी रखा था, लेकिन आज तक कोई सुध नहीं ली गई. वहीँ कुछ दिन पहले स्थानीय लोगों ने इस नाले में फेंके गए कूड़े को जला दिया था, लेकिन अब नाले में फिर से लोगों ने गन्दगी डालनी शुरू कर दी है.