हमीरपुर. जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सौजन्य से बुधवार को जीवन म्युजिकल ग्रुप ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लदरौर और राजकीय उच्च पाठशाला सलौनी में नुक्कड़ नाटक किया.
नाटक के माध्यम से स्कूल के अध्यापकों और बच्चों को प्राकृतिक आपदाओं के दौरान आपदा प्रबंधन करना बताया. इसके साथ ही इससे होने वाले जान माल के नुकसान को कम करने की विस्तार से जानकारी दी. उन्होने बच्चों को जीवन रक्षा, आग से स्वयं की रक्षा, बाढ़ के प्रकोप से बचने तथा भूकंप से सुरक्षा हेतु महत्वपूर्ण एवं बहुमूल्य सुझाव भी दिये.
उन्होने बताया कि आपातकालीन स्थिति में जिला आपदा प्रबंधन के टोल फ्री दूरभाष नंबर 1077, आपातकालीन सेवाओं के लिए 108, अग्रिशमन सेवाओं के लिए 101 तथा पुलिस सहायता के लिए 100 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है. कार्यक्रमों के दौरान वाईस प्रिंसिपल प्रकाशो शर्मा, मुख्य अध्यापक कमल देव तथा अन्य अध्यापक भी उपस्थित रहे.