नई दिल्ली. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पद पर अभी भी संशय बरकरार है. हालांकि भाजपा नेतृत्व के शीर्ष हलकों में अंदरखाने चर्चा चल रही है, कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के हाथ में राज्य की कमान सौंपी जा सकती है.
मुख्यमंत्री तय करने के लिए शिमला में विधायकों और पार्टी नेताओं के साथ पर्यवेक्षकों की बैठक बेनतीजा रही. उसके बाद गेंद दिल्ली में पार्टी हाईकमांड के पाले में चली गई. बीते दो दिनों से दिल्ली में हिमाचल का नया मुख्यमंत्री तय करने के लिए मंथन चल रहा है. इसी बीच गुजरात में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के नाम घोषित किए जा चुके हैं.
दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय कार्यालय के कुछ सूत्रों की मानें तो प्रेम कुमार धूमल और जयराम ठाकुर समर्थकों के बीच हुई नारेबाजी के बाद पार्टी हाईकमान किसी तीसरे नाम पर सहमति बनाने की कोशिश में थी. इसी के तहत हिमाचल से सांसद और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा के नाम पर भी बात हुई. सूत्रों के अनुसार हिमाचल भाजपा के कई नेता और विधायकों ने श्री नड्डा के नाम पर सहमति जताई है, जिनमें प्रेम कुमार धूमल और जयराम ठाकुर दोनों धड़ों के लोग शामिल हैं. इसके बावजूद भाजपा का राष्ट्रीय नेतृत्व अभी भी कोई घोषणा करने से बच रहा है.