हमीरपुर (भोरंज). भोरंज मंडल युवा मोर्चा की बैठक अध्यक्ष अजय शर्मा की अध्यक्षता में भोरंज विश्राम गृह में हुई. प्रेस सचिव नीतिश पॉल शर्मा ने बताया कि भाजयुमो भोरंज की बैठक में मुख्य रूप से नए वोटरों के वोटर कार्ड बनवाने और गांवों के युवक मंडलों को रजिस्टर करवाने पर चर्चा के साथ लोकसभा चुनाव के लिए युवा मोर्चा भोरंज की ओर से रणनीति तैयार की गई.
बैठक में विधायक कमलेश कुमारी, मंडल महांमत्री अशोक ठाकुर, भाजयुमो भोरंज के अध्यक्ष अजय कुमार, जिला सचिव विकास कानव, भाजयुमो भोरंज के महांमत्री अंकित चंदेल, कार्यालय सचिव शम्मी शर्मा, उपाध्यक्ष राजेश कुमार, पंकज, पुनीत सोनी, संदीप कुमार, सोशल मीडिया प्रभारी राहुल ठाकुर व भाजयुमो भोरंज के पदाधिकारी मौजूद रहे.