सोलन(कसौली). विकास खंड धर्मपुर के तहत आने वाली ग्राम पंचायत गुल्हाड़ी में इस वर्ष की पहली ग्राम सभा का आयोजन पंचायत भवन में किया गया. ग्राम सभा का कोरम हर बार की तरह इस बार भी पूरा हुआ. ग्राम सभा की बैठक की अध्यक्षता गुल्हाडी पंचायत के प्रधान मदन मोहन मेहता ने की.
बैठक में गुल्हाड़ी क्षेत्र में लोगों को आ रही समस्याओं पर चर्चा की गई, जिन समस्याओं को ग्रामीणों द्वारा प्रमुखता से उठाया गया. उनमे पीने का पानी के साथ-साथ सफाई व रास्तों को पक्का करना मुख्य थी. जबकि कई अन्य मामले भी लोगों द्वारा ग्राम सभा में उठाए गए. वहीं बैठक में पिछले कार्यों की समीक्षा भी की गई.
बैठक में पंचायत प्रधान द्वारा पंचायत में विकास के बारे में जानकारी देते हुए बताया की गुल्हाडी पंचायत में स्ट्रीट लाइटें भी लगाई जा रही है व सभी वार्डों मे विकास के कार्य चल रहे है. हर वार्ड मे पैदल चलने वाले रास्तों को पक्का करवाया जा रहा है. इस अवसर पर उप प्रधान संजय, पंचायत सचिव मोहन बंगा सहित पंचायत के लोग मौजूद रहे.
सर्वसम्मति से पारित हुए प्रस्ताव
गुल्हाड़ी पंचायत द्वारा जिन प्रस्तावों को ग्राम सभा में सर्वसम्मति से पारित किए उनमे गुल्हाड़ी के सातों वार्ड में रास्तों को पक्का करवाना, पंचायत का 2018-19 का वार्षिक बजट, वृद्धा पेंशन, मनरेगा, श्मशानघाट को पक्का करवाना, शौचालय निर्माण व इसके अलावा कई कार्यों के लिए भी प्रस्ताव पारित किए गए.
गुल्हाड़ी पंचायत के ग्राम प्रधान मदन मोहन मेहता गुल्हाड़ी पंचायत के अंदर आ रहे सात वार्डों में विकास कार्य तेजी से चले है. साथ ही लोगों द्वारा ग्राम सभा में बताई गई समस्याओं को भी सबंधित विभाग से मिलकर हल करवाया जाएगा.