बिलासपुर. गर्मियां खत्म होते ही मौसम में आई तब्दीली के बाद जिला बिलासपुर में विभिन्न बीमारियों ने पांव पसारना शुरू कर दिया है. जिसमें डेंगू व स्क्रब टायफस बीमारी मुख्य रूप से लोगों में चपेट में ले रही है.
ठंड का मौसम शुरू होते ही एक माह में ही डेंगू के 57 व स्क्रब टायफस के 20 केस पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है. विभाग ने बचाव अभियान शुरू कर दिया है. इसके तहत विशेष टीमें गठित कर फील्ड में तैनात कर दी गई हैं, ताकि इन बीमारियों को बढ़ने से रोका जा सके.
एक माह में स्क्रब टायफस के 140 टेस्ट किए गए, जिनमें 20 केस पॉजिटिव पाए गए. डेंगू के किए 143 टेस्टों में 57 पॉजिटिव रहे हैं. वहीं, जनवरी से अभी तक 9917 टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें 117 केस पॉजिटिव पाए गए हैं. स्क्रब टायफस के 1353 टेस्ट करने पर 142 केस पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसमें से काफी मरीज कुछ समय तक क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती भी रहे.
हालांकि, अभी तक इस बीमारी से किसी की मौत होने का मामला सामने नहीं आया है. बिलासपुर शहर के डियारा सेक्टर व घागस क्षेत्र में डेंगू के अधिक मामले पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने इन क्षेत्रों में विशेष टीम तैनात कर दी है. जो घर-घर जाकर लोगों की जांच कर रही है. साथ ही लोगों को इस बीमारी के लक्षणों व बचाव के तरीकों के बारे में भी बताया जा रहा है.
डेंगू के कारण व लक्षण
-डेंगू चार प्रकार के विषाणुओं से एडिस नामक मादा मच्छर के काटने से फैलता है।
-एडिस मादा मच्छर डेंगू से ग्रस्त व्यक्ति को काटकर आठ से 10 दिन के भीतर खुद संक्रमित होता है।
-रोगी के नाक, मसूड़ों और योनी से रक्तस्राव
-काले रंग का मल और लाल मूत्र
ऐसे करें बचाव
-पानी की टंकियों पर फिट करके ढक्कन लगाएं
-फूलदानों, बाल्टियों व पानी की टंकियों को सप्ताह में एक बार खाली करके सुखाएं
-दिन में मच्छर के काटने से बचने को पूरे बाजू के कपड़े पहनें
-कीटनाशक से उपचारित मच्छरदानी का प्रयोग करें
-लक्षण होने पर तुरंत अस्पताल में टेस्ट करवाएं व विशेषज्ञ की सलाह लें
स्क्रब टायफस के कारण लक्षण
-स्क्रब टायफस में रोगी को तेज बुखार आता है
-यह रोग एक जीवाणु विशेष से संक्रमित माइट के काटने से फैलता है
-संक्रमित माइट खेतों, झाडि़यों व घास में रहने वाले चूहों में पनपता है
-तेज बुखार, 104 से 105 डिग्री तक
-जोड़ों में दर्द व कंपकंपी के साथ बुखार
-शरीर के ऐंठन, अकड़न या शरीर टूटा हुआ लगना
-अधिक संक्रमण में गर्दन, बाजुओं के नीचे गिल्टियां होना
क्या करें
-शरीर की सफाई का ध्यान रखें
-घर व आसपास के वातावरण को साफ रखें
-घर के चारों ओर घास, खरपतवार नहीं उगने दें
-घर के अंदर व आसपास कीटनाशक दवा को छिड़काव करें
-खेतों व झाड़ियों में काम करते समय पूरा शरीर ढककर रखें
क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर के डॉ. बीके चौधरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी तेजी से फैल रहे डेंगू व स्क्रब टायफस को रोकने के लिए विभाग ने विशेष टीमें गठित करके फील्ड में तैनात कर दी हैं। लोगों को जांच के साथ उन्हें जागरूक भी किया जा रहा है.