शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन की बैठक के दौरान जोरदार हंगामा हुआ. प्रश्न काल में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खू के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने पहले सदन में नारेबाजी की और इसके बाद वॉक आउट कर दिया.
दरअसल, विपक्षी सदस्य रणधीर शर्मा ने प्रश्न संख्या- 771 के तहत साल 2022-23 की अंतिम तिमाही में विभागों के बजट की कटौती को लेकर सवाल किया था. इस पर सरकार की ओर से जवाब मिला कि राज्य सरकार ने किसी विभाग के बजट में कोई कटौती नहीं की है. इस पर रणधीर शर्मा ने कहा कि सरकार तथ्यों को छिपाने की कोशिश कर रही है. विपक्ष ने प्रदेश सरकार के जवाब से असंतोष जताते हुए सदन से वॉक आउट किया.
मुख्यमंत्री ने विपक्ष के विरोध के बीच कहा कि जब उन्होंने हिमाचल प्रदेश की सत्ता संभाली, तब उन्हें खाली तिजोरी मिली थी. इसके बावजूद सरकार ने किसी भी विभाग के पेमेंट को नहीं रोका है. सभी पेमेंट क्लियर कर दिये गये हैं. उन्होंने कहा कि यदि विपक्ष के ध्यान में ऐसा कोई मामला है, तो वह सरकार के समक्ष इस बात को लाएं. सरकार जल्द से जल्द पेमेंट कर देगी.
इस पर रणधीर शर्मा ने कहा कि यह बेहद विचित्र स्थिति है कि अपने मंत्रियों पर मुख्यमंत्री को विश्वास नहीं है और वह सूची विपक्ष के सदस्यों से मांग रहे हैं.
‘नेता प्रतिपक्ष की सीट पर लगे स्प्रिंग’
इसके बाद नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर सीट से खड़े हुए, तो मुख्यमंत्री ने तंज करते हुए कहा कि जब से आपने कुर्सी बदली है, तब से उसमें स्प्रिंग लग गए हैं. आप बार-बार अपनी सीट से खड़े हो जाते हैं. विपक्षी दल लगातार सरकार पर झूठ बोलने के आरोप लगाती रही. सत्तापक्ष ने विरोध जाहिर करते हुए कहा कि सदन के नेता पर झूठ बोलने का आरोप लगाना गरिमा के विरुद्ध है.
सदन में गुस्से में दिखे जयराम ठाकुर
जयराम ठाकुर सदन में मुख्यमंत्री के दिए गए जवाब से असंतुष्ट नजर आए. अपने स्वभाव से विपरीत नेता प्रतिपक्ष गुस्से में सदन से विधायकों के साथ वॉक आउट कर गये. इस पर उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि विरोधी पक्ष बीजेपी का व्यवहार जनता देख रही है.
उन्होंने कहा कि विपक्ष अब विधानसभा को फेस करने की स्थिति में नहीं है. तीन दिन तक विपक्ष पूरी तरह पिटा है. हिमाचल में आई आपदा के समर्थन में जो प्रस्ताव लाया गया, उसका भी बीजेपी ने समर्थन नहीं किया. लोगों ने बीजेपी से पूछा कि आखिर उन्होंने इस प्रस्ताव का समर्थन नहीं किया?
तनाव में हैं नेता प्रतिपक्ष- CM सुक्खू
इसके बाद मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि जयराम ठाकुर इन दिनों काफी कन्फ्यूज नजर आ रहे हैं. वह अपने स्वभाव से विपरीत गुस्से में नजर आते हैं. सीएम सुक्खू ने मजाकिया लहजे में कहा कि ऐसा लग रहा है कि रात को नेता प्रतिपक्ष को नींद नहीं आई और रात को उनके ही पार्टी के लोगों ने डांटा कि आखिर उन्होंने बीजेपी के प्रस्ताव का समर्थन क्यों नहीं करने दिया?
सीएम सुक्खू ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने तो केंद्र सरकार को तीन चिट्ठियां लिखीं, लेकिन अब तक केंद्र की ओर से कोई मदद नहीं मिली. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष इन दिनों तनाव में है, इसी वजह से उन्हें ज्यादा गुस्सा आ रहा है.