प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत ऊना और रक्कड़ कॉलोनी में गरीब महिलाओं को गैस कनेक्शन वितरित किये गए. इस अवसर पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं विधायक सतपाल सिंह सत्ती बतौर मुख्य अतिथि समारोह शामिल हुए. कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक वीरेंद्र कंवर भी विशेष रूप से इस समारोह में उपस्थित रहे. कमल गैस एजेंसी ऊना में 120 महिलाओं को और सुगम गैस एजेंसी ने रक्कड़ कॉलोनी में 30 महिलाओं को गैस कनेक्शन दिया. इस दौरान भाजपाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने लोगों को केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही अन्य योजनाओं की भी जानकारी दी.
कुछ दिन पहले केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के द्वारा ऊना में शुरू की गई प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना अब गति पकड़ने लगी है. इस योजना के तहत आज ऊना की कमल गैस एजेंसी और रक्कड़ कॉलोनी की सुगम गैस एजेंसी ने गरीब महिलाओं को गैस कनेक्शन देना प्रारंभ किया. इस योजना के प्रारंभ होने से स्थानीय लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है और उन्होंने ने इस योजना की काफी तारीफ की है.