सिरमौर(पच्छाद). निर्वाचन क्षेत्र सहित पूरे जिला सिरमौर में वीरवार को चुनावी राजनीतिक चर्चाओं के लिए एक मुद्दा और मिल गया जब भाजपा मंडल के पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष दयाल प्यारी को मंडल से निलंबित कर दिया गया.
यह निर्णय भाजपा मंडल की समीक्षा बैठक के दौरान लिया गया. दयाल प्यारी के साथ-साथ चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियो में संलिप्त पाए गये जिला किसान मोर्चा कोषाध्यक्ष जसपाल ठाकुर, देवल टिक्करी बूथ अध्यक्ष पृथ्वी राज और सोम ठाकुर को भी पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है.
दयाल प्यारी वर्तमान में बागपशोग वार्ड से जिला परिषद सदस्य होने के साथ-साथ भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी की सदस्य भी है. वह यहां से लगातार तीन बार जिला परिषद का चुनाव जीत चुकी हैं और एक बार जिला परिषद सिरमौर की अध्यक्ष भी रह चुकी है.
आरोप है कि भाजपा के उम्मीदवार सुरेश कश्यप के खिलाफ मोर्चा खोला और पार्टी को नुक्सान पहुंचाने के लिए भितरघाती करार दिया. इस घटना को लेकर वीरवार को सोशल मिडिया पर कांग्रेस इसकी चुटकियां लेता नजर आया. वहीं भाजपा के नेता जो हमेशा सोशल मिडिया पर सक्रिय रहते थे साईलेंट मोड पर नजर आ रहे है.