मंडी(सरकाघाट). जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मंडी मदन लाल चौहान ने आने वाले विधान सभा चुनावों की तैयारियों का जायजा लेने के लिये सरकाघाट-35 निर्वाचन क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होने स्ट्रांग रूम तथा कई मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जहां पर भी कमी पाई गई उसके लिये उन्होने सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं उप मण्डलाधिकारी (ना०) सरकाघाट डा० सुरेश जसवाल को निर्देश दिये कि समय रहते इन कमियों को पूर्ण करें.
इसके बाद उन्होने सभी टीमों के नोडल अधिकारियों व सेक्टर अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमे उन्होने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी से करें तथा लोगों को वीवीपैट की जानकारी सरल भाषा मे दें. जैसे कि वीवीपैट एक डब्बा है जो ईवीएम और वीयू के साथ जुड़ा होता है तथा जब मतदाता अपने मत का प्रयोग करता है तब इस डब्बे की स्क्रीन पर आपने जिस उम्मीदवार को मत डाला है, उसका नंबर व चुनाव चिन्ह 7 सेकेंड तक दिखाई देता है, जिससे पता लग जाता है कि आपने सही उम्मीदवार को वोट डाला है.
उन्होने सभी सैक्टर अधिकारियों को निर्देश दिये कि दूर दराज के पोलिंग स्टेशनों पर जो भी पोलिंग पार्टियां जायेगी उनके ठहरने की व्यवस्था वी एल ओ के माध्यम करें.