मंडी(जोगिंद्रनगर). मंडी जिला की अंडर-19 छात्र एवं छात्राओं की जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता शनिवार को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जोगिंद्रनगर में शुरू हुई. राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय जोगिंद्रनगर के प्राचार्य डा. हरीश अवस्थी बतौर मुख्य अतिथि पधारे और उन्होंने मार्च पास्ट की सलामी ली तथा प्रतियोगिता का विधिवत शुभारम्भ किया.
तीन दिनों तक चलने वाली इस एथलेटिक्स प्रतियोगिता में मंडी जिला के 27 स्कूलों के लगभग 200 प्रतिभागी छात्र-छात्रांए भाग ले रहे हैं. इस अवसर पर छात्र वर्ग के शाटपुट के फाइनल मुकाबले में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हराबाग के विनय कुमार ने प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक बाल पाठशाला जोगिंद्रनगर के विकास ने द्वितीय और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पधर के अक्षय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.
छात्राओं की 1500 मीटर दौड़ के फाइनल में आदर्श, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जोगिंद्रनगर की तमन्ना ने प्रथम और आस्था ने द्वितीय तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मटरू की आयुषी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. मुख्य अतिथि द्वारा विजेताओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया.
पाठशाला प्रधानाचार्य रविन्द्र शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और उन्हे सम्मानित भी किया. इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक बाल पाठशाल के प्रधानाचार्य गोपाल जसवाल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भराड़ू के प्रधानाचार्य दलीप सिंह सहित अनेक पाठशालाओं के प्रधानाचार्य और अन्य अध्यापक उपस्थित थे.