मंडी(सुंदरनगर). एक समय था जब देवभूमि हिमाचल की पहचान एक छोटे से राज्य के रूप में होती थी लेकिन आज हिमाचल के युवा भी किसी फील्ड में कम नहीं हैं. मंडी की दिव्या गुप्ता एक बार फिर यह साबित कर दिया है.
कौन बनेगा करोड़पति में मंडी की बेटी दिव्या गुप्ता ने अमिताभ बच्चन के सामने बैठकर उनके कठिन सवालों के जवाब दिए है. मंगलवार को दिव्या गुप्ता ने फास्टेस्ट फिंगर के माध्यम से हॉट सीट तक का सफर पूरा किया और पहले दिन 20 हजार रुपये की धनराशि भी जीती. बुधवार को दिव्या गुप्ता आगे खेलेंगी. मंडी के सुंदरनगर की दिव्या गुप्ता जिला एवं सत्र न्यायाधीश कार्यालय कांगड़ा स्थित धर्मशाला में एडिशनल अहलमद के पद पर तैनात हैं.
दिव्या ने निजी विश्वविद्यालय से एमटेक किया है. उनके पिता कमल किशोर गुप्ता प्रदेश प्रारंभिक शिक्षा विभाग से सह निदेशक के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं और कांगड़ा में उपनिदेशक उच्च शिक्षा के पद पर भी सेवाएं दे चुके हैं. दिव्या की माता तृप्ता गुप्ता रावमापा सुंदरनगर में राजनीतिक विज्ञान की प्रवक्ता हैं.
दिव्या गुप्ता ने बताया कि वह अक्सर ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में पूछे गए प्रश्नों के जवाब देती रहती थीं. लगभग एक करोड़ 98 लाख फोन कॉल में से उनका नंबर भी चुना गया था. दिल्ली में 10 और 11 जुलाई को पहले राउंड का ऑडिशन हुआ था. इसके बाद नौ अक्टूबर को उनको फोन करके उनके चयन की सूचना दी गयी. वहीं दिव्या के पिता कमल किशोर गुप्ता ने कहा कि उनकी बेटी इस पायदान तक पहुंची है. उनके लिए यह गर्व की बात है.