नई दिल्ली. बक्सर के डीएम मुकेश पांडे ने गाजियाबाद में ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी. इससे पहले वे दिल्ली के जनकपुरी स्थित एक मॉल की 10वीं मंजिल पर सुसाइड करने के लिए पहुंचे थे. आत्महत्या से पहले डीएम ने वाट्सएप पर इस बात की जानकारी अपने किसी परिजन को दी थी.
इस घटना के बाद पुलिस ने मुकेश पाण्डेय के शव को बरामद कर जाँच शुरु कर दी है. उनके पास से दो सुसाइड नोट बरामद किये गये हैं. पुलिस के मुताबिक मुकेश पांडे बिहार के आईएएस थे. एक अगस्त को ही उन्होंने बतौर डीएम बक्सर जिले का चार्ज संभाला था. वह दिल्ली किसी काम से आये हुए थे. बृहस्पतिवार की शाम को उनके ससुर ने दिल्ली के सरोजिनी नगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक परिजनों और मित्रों की ओर से उनके आत्महत्या किये जाने का शक भी जताया गया था. रात करीब 9 बजे गश्त के दौरान जीआरपी एसआई ने उनका शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा देखा.
डीएम ने अपने आत्महत्या करने की वजह एक वाट्सएप मैसेज के जरिए बताई है. उन्होंने मैसेज में उन सब बातों का जिक्र किया जिसकी वजह से उन्हें ये दुनिया छोड़कर जाना पड़ा, मौत से पहले डीएम ने लिखा कि…
‘मैं जीवन से निराश हूं और मानवता से विश्वास उठ गया है. मेरा सुसाइड नोट दिल्ली के होटल लीला पैलेस में नाईक के बैग में रूम नंबर 742 में रखा है. मैं आप सबसे प्यार करता हूं, कृपया मुझे माफ कर दें.’