सोलन. पुलिस कर्मियों को हथियार चालाए काफी समय बीत जाता है. कहीं वह हथियार चलाना भूल न जाए इसलिए उनका साल में एक बार हथियार चलाने का प्रशिक्षण होता है.
जिसके चलते सोलन में आज से चार दिवसीय प्रशिक्षण आरम्भ किया गया है. पुलिस लाईन में आयोजित प्रशिक्षण में जिला भर से आए पुलिस कर्मी भाग ले रहे है. जिन्हें छोटे बड़े हथियार चलाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
जिला पुलिस अधिक्षक ने बताया कि जिला के पुलिस कर्मी इस प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रहे है जिन्हें फायरिंग करने के गुर सिखाए जा रहे है. उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान कर्मियों को सभी तरह के हथियारों से निशाना लगाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
विशेष तौर पर नाकों पर तैनात और जांच अधिकारियों को छोटे हथियार चलाने का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है ताकि वह किसी भी आपात स्थिति का सामना कर सकें.