सोलन. सोलन के पास मंसार में ट्रक और कार की भयंकर टक्कर हुई. इस टक्कर से कार में सवार एक महिला समेत चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. घायलों को 108 आपातकाल सेवा द्वारा सोलन अस्पताल लाया गया.
कार कंडाघाट से सोलन की ओर जा रही थी. मोड़ पर अचानक कार का संतुलन बिगड़ा और वह ट्रक से टकरा गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
घायलों को सोलन भेजा गया. वहां बिगड़ती हालत को देखकर एक व्यक्ति को शिमला रैफर कर दिया गया है. घायलों ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि अस्पताल में जो प्राथमिक उपचार मिलनी चाहिए थी, वह नहीं मिल रही है. अस्पताल में न तो चिकित्सक हैं और न ही एक्सरे हो पा रहा है.