मंडी(जोगिंद्रनगर). दयानंद भारतीय पब्लिक सीनियर सेकेंड्री स्कूल जोगिंद्रनगर में बुधवार को दमकल चौकी जोगिंद्रनगर के प्रभारी टेक चंद चौहान और अन्य सदस्यों ने स्कूल परिसर में आपदा से निपटने के गुर सिखाये. इस मौके पर मॉकड्रिल भी करवायी गयी.
टेक चंद ने बच्चों को आपदाओं के बारे में जानकारी दी इसके साथ ही उससे बचाव के टिप्स भी दिये. चौकी के कर्मचारियों द्वारा आपदा से बचने के तौर तरीकों का भी बेहतरीन प्रदर्शन किया. प्रधानाचार्य ओम प्रकाश और अध्यापकों को अग्निशमन यंत्रों को चलाने के तौर-तरीके बताए गये. इस कार्यक्रम में बच्चों ने भी बड़े उत्साह के साथ भाग लिया.