हमीरपुर. नादौन के अस्पाल में परिवार नियोजन कैंप के दौरान फर्श पर लिटाई गई महिलाओं की खबर ने तूल पकड़ लिया है. नसबंदी ऑपरेशन के बाद महिलाओं को फर्श पर लिटाए जाने की शिकायत स्वास्थ्य मंत्री से की गई. इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने अस्पताल का औचक दौरा किया और सारी स्थिति पर कर्मचारियों से रिपोर्ट तलब की है.
गौरलतब है कि नादौन में केवल छह बेड का अस्पताल है और इसमें लगाए गए कैंप के बाद महिलाओं को कंपकपाती ठंड में फर्श पर महिलाओं को लिटाए जाने का मामला सामने आने पर सभी हैरान है. आपरेशन के बाद जहां महिलाओं को आराम की जरूरत थी, वहीं ये दुविधा में दिखीं.
गत दिवस भी यहां आपरेशन करवाने के लिए 55 महिलाओं ने आवेदन कर रखा था. नसबंदी के बाद हालात बदतर हो गए. महिलाओं को आपरेशन के बाद अस्पताल में बैड नसीब नहीं हो सका. आनन फानन में इन्हें फर्श पर ही लेटाना पड़ा.
वहीं स्वास्थ्य मंत्री विपन परमार ने रविवार को नादौन अस्पताल का निरीक्षण किया तथा अस्पताल में उपचाराधीन मरीजों से मुलाकात की. मंत्री ने मरीजों से अस्पताल में मिल रही सुविधाओं व सेवाओं की जानकारी ली तथा मरीजों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने अस्पताल की व्यवस्था सुधारने के लिए अस्पताल प्रशासन को निर्देश भी दिए.