सोलन. प्रदेश के निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. बलदेव ठाकुर ने चिकित्सकों को निर्देश दिए हैं कि वे रोगियों को आवश्यक दवा सूची में उपलब्ध दवाएं तथा जेनेरिक दवाएं ही लिखें ताकि निर्धन रोगियों को भी कम व्यय कर श्रेष्ठ उपचार उपलब्ध हो सके.
डॉ. बलदेव ठाकुर आज यहां सोलन, शिमला तथा सिरमौर के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों एवं अन्य चिकित्सकों की इस संबंध में आयोजित कार्यशाला की अध्यक्षता कर रहे थे.
आवश्यक दवा सूची में उपलब्ध दवाएं ही लिखी जाएं
डॉ. बलदेव ठाकुर ने कहा कि रोगियों को महंगी दवाएं न लिखकर आवश्यक दवा सूची में उपलब्ध दवाएं ही लिखी जाएं. उन्होंने कहा कि यदि किसी बीमारी के लिए विशेष दवा आवश्यक है तो विभाग पत्राचार के उपरान्त इस दवा को भी आवश्यक दवा सूची में शामिल करेगा. बल्देब ठाकुर कहा कि रोगियो को अस्पतालों से ही दवा उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जाना चाहिए.
इंटरनेट आधारित दवा आपूर्ति प्रणाली
चिकित्सा निदेशक ने कहा कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से प्रदेश के अस्पतालों में दवा क्रय के लिए दवा एवं टीका वितरण प्रणाली शुरू की गई है. यह इंटरनेट आधारित दवा आपूर्ति प्रणाली है. उन्होंने चिकित्सकों को निर्देश दिए कि अस्पतालों में दवा खरीद इसी प्रणाली के तहत सुनिश्चित बनाई जाए. इस प्रणाली के अन्तर्गत दवा उपलब्धतता, दवा की कमी, एक्सपायरी एवं गुणवता इत्यादि की सूचना ली जा सकती है.
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार के लिए चिकित्सा अधिकारियों के सुझाव सदैव आमंत्रित हैं. कार्यशाला में उप निदेशक स्वास्थ्य डॉ. गोपाल बैरी, मु य चिकित्सा अधिकारी सोलन, डॉ. आर.के दरोच, वरिष्ठ विधि अधिकारी डॉ. अंकिता वर्मा ने विषय के संबंध में प्रस्तुति दी.