जमशेदपुर. महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) अस्पताल में दो वरिष्ठ डॉक्टर आपस में भिड़ गए. मामला मारपीट तक पहुंच गया. बुधवार को एनेस्थेशिया विभाग में प्रशिक्षण के लिए आए जामताड़ा के डॉक्टर राजदेव और डाल्टेनगंज से आए डॉक्टर हरिओम के बीच मारपीट हो गई. मौके पर मौजूद डॉक्टरों और सुरक्षाकर्मियों ने दोनों को शांत कराया.
मालूम हो कि एमजीएम में चार वरिष्ठ डाक्टर प्रशिक्षण के लिए आए हुए हैं. इनमें डॉ. राजदेव और हरिओम भी शामिल हैं. सूत्रों के मुताबिक हाजिरी और ड्युटी पर जाने को लेकर दोनों में विवाद हो गया. बाद में नौबत हाथापाई तक पहुंच गई.
एमजीएम के अधीक्षक डॉ. भारतेंदु भूषण ने कहा, “घटना की जानकारी मुझे नहीं है. अगर ऐसा है तो जांच कराई जाएगी. इसमें जो भी दोषी पाए जाएंगे उनपर उचित कार्रवाई होगी. इस तरह के मामले से अस्पताल की छवि धूमिल होती है और लोगों के बीच गलत संदेश जाता है.”
अस्पताल में शोरगुल सुनकर आइएमए के सचिव डॉ. मृत्युंजय सिंह मौके पर पहुंचकर दोनों को शांत कराया. उन्होंने कहा कि ऐसी हरकत डॉक्टरों को शोभा नहीं देती है. उन्होंने कहा, “मैं वहां से गुजर रहा था तो चिल्लाने की आवाज सुनाई पड़ी. इसके बाद मैं वहां पहुंचा तो देखा कि दो सीनियर डॉक्टर आपस में उलझे हुए हैं. किसी तरह दोनों को शांत कराया गया.”
इससे पूर्व भी अस्पताल परिसर में जूनियर डॉक्टरों और होमगार्ड के बीच मारपीट हो चुकी है.