जोगिंद्रनगर(मंडी). पशुपालन विभाग जोगिंद्रनगर में नगर परिषद और स्थानीय लोगों के सहयोग से मंगलवार को 60 से अधिक आवारा कुत्तों को रेबीज के इंजेक्शन लगाए गए. इस अवसर पर लगभग 50 आवारा पशुओं के सीगों में रेडियेशन पेंट लगाया, ताकि रात के अंधेरें में पशुओं को किसी भी दुर्घटना से बचाया जा सके.
पशुपालन विभाग के वेटनरी डॉक्टर अरूण शर्मा ने बताया कि गत साल पहले आवारा कुत्तों के काटने के मामले पाए गए थे. जिससे दो लोगों की जान भी चली गई थी. उसके बाद वेटनरी विभाग हमेशा ही हरकत में रहा है. आवारा पशुओं को इससे पहले भी मुंह और पैरों की बिमारी के इंजेक्शन लगाए जा चुके है.
डा.अरूण शर्मा ने बताया कि इस कार्य को अमलीजामा पहनाने के लिये डॉ. पुनीचन्द सहित विभाग के सहायक रविचन्द, राकेश कुमार, नेक राम तथा सुरेश का विशेष सहयोग रहा है.