नई दिल्ली. कोटखाई गुड़िया रेप कांड में गिरफ्तार आरोपी 8 पुलिस कर्मियों को सोमवार को शिमला के कोर्ट में पेश किया जाएगा. इनको बेल मिलेगी या जेल होगी यह कोर्ट तय करेगा. गिरफ्तार पुलिस वालों को बेल नहीं मिली तो फिर से न्यायिक हिरासत में भेजा जा सकता है.
इन पुलिस वालों को सूरज के हत्या मामले में सीबीआई ने 29 अगस्त को शिमला से गिरफ्तार किया था. कोर्ट ने सभी आरोपियों को 4 सितम्बर तक पुलिस रिमांड पर भेजा था. सीबीआई सूत्रों के अनुसार नेताओं के लिंक की भी जांच-पड़ताल चल रही है. गिरफ्तार किए गए पुलिस अधिकारियों से कड़ी पूछताछ हुई है. हालांकि अभी तक किसी भी नेता का नाम सामने नहीं आया है.
सूरज केस की गुत्थी सुझलाने के करीब पहुंची सीबीआई की टीम अब गुडिय़ा केस के अन्य पहलुओं पर फोकस करेगी. उसे जांच में कई सुराग मिल चुके हैं. ऐसे कयास भी लगाए जा रहे हैं कि सीबीआई कई और लोगों को गिरफ्तार कर सकती है. आईजी, डीएसपी और उनकी टीम के बाद अब कौन गिरफ्तार होगा? ये तो सीबीआई ही बता सकती है.