सोलन(दून). विधायक राम कुमार चौधरी ने सोमवार को हजारों की तादाद में अपने समर्थकों के साथ तहसील बद्दी में अपना नामांकन भरा. हरिपुर संडोली में गुरुद्वारा के बाहर कांग्रेसी कार्यकर्ता एकत्रित हुए.
उसके बाद भीड़ एक रैली के रूप में हरिपुर संडोली से होते हुये बद्दी-साईं मार्ग से तहसील पहुंची. रैली में कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बनता था. इस भीड़ के चलते बद्दी-नालागढ़ सड़क व बद्दी-साई मार्ग पर घंटों जाम लगा रहा. जिसे संभालने के लिए पुलिस प्रशासन को काफी मशक्त करनी पड़ी.
विधायक राम कुमार चौधरी ने कहा कि यहां एकत्रित हुई भीड़ मेरी जीत का आगाज़ है. उन्होने कहा कि दून से भाजपा प्रत्याशी भारी मतों से पराजित होगा व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में फिर कांग्रेस की सरकार बनेगी.
महिलाओं का भी मिला साथ
विधायक राम कुमार चौधरी की नामांकन पत्र रैली में महिलाओं की भी अच्छी खासी तादाद देखी गयी. गुरुद्वारा संडोली के बाहर रखे कार्यक्रम के दौरान उस समय दून भाजपा को बड़ा झटका लगा जब प्रदेश भाजयुमो कार्यकारिणी सदस्य बबलू पंडित अपने समर्थकों के साथ भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गये.
‘विकास के नाम पर मांगेंगे वोट’
नामांकन पत्र भरने के बाद पत्रकारों के प्रश्रों का जवाब देते हुए दून के विधायक राम कुमार चौधरी ने कहा कि वो मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा दून में करवाये गये 700 करोड़ रुपये के विकास कार्यो को लेकर जनता के सामने जाएंगे. उन्होने दावा किया कि दोबारा विधायक बनने पर यह आंकड़ा 1400 करोड़ का होगा. उन्होने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि दून भाजपा के पास मेरे व मेरे परिवार पर आरोप-प्रत्यारोप के सिवाय कोई और मुद्दा नहीं है.
यह लोग थे मौजूद
इस मौके पर पंजाब से आए कांग्रेस के मंत्री चरनजीत चन्नी, जिला परिषद अध्यक्ष धर्मपाल चौहान, नगर परिषद अध्यक्ष मदन चौधरी, प्रदेश एस.सी. सैल के संयोजक अछरपाल कौशल, उपाध्यक्ष मोनिका कौशल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुण सेन समेत कई नेता-कार्यकर्ता मौजूद थे.
भाजपा के उम्मीदवार पम्मी
बता दें कि दून विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी परमजीत सिंह पम्मी भी जमकर चुनावी प्रचार कर रहे हैं. वह पहाड़ी पंचायतों का दौरा कर लोगों से उनके पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं. भाजपा ने भी मौजूदा कांग्रेसी विधायक को हराने के लिये पूरा जोर लगा रही है.