दून(सोलन). औद्योगिक क्षेत्र बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ में अनेक स्थानों पर लोहड़ी का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया. राष्ट्रीय हिंदू महासंघ ने बी.बी.एन. क्षेत्र की झुग्गियों में रह रहे कामगारों व उनके बच्चों के साथ लोहड़ी मनाई व उनमें मुंगवली, तिल के लड्डू, गच्चक आदि वितरित किए. राष्ट्रीय हिंदू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष निर्मल सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय हिंदु महासंघ ने यह निर्णय लिया है कि वो हर एक त्यौहार प्रवासी कामगारों के साथ मनाएगा ताकि उन्हें हिंदु संस्कृति व त्यौहारों से जेाड़ा जा सके.
स्कूल प्रांगण में आग जलाकर लोक नृत्य किया और बोलियां डाली
अनेक स्कूलों में लोहड़ी का पर्व धूमधाम से मनाया गया जिसमें मुख्य रूप से इंडो अमेरिकन स्कूल मोंटेसरी प्री स्कूल न्यू ज्ञान धाम पब्लिक स्कूल नालागढ़ में लोहड़ी का पर्व धूमधाम तथा हर्षोउल्लास से मनाया गया. प्रबंधन, स्कूल प्रधानाचार्य व स्टाफ ने बच्चों संग स्कूल प्रांगण में आग जलाकर लोक नृत्य किया और बोलियां डाली.
बच्चों ने सुंदर मुदरिए व लोहड़ी आई जैसे कई लोकगीत…
बच्चों ने स्कूल में पतंगबाजी का भी खूब मजा लूटा. स्कूल प्रधानाचार्य शबनम चौहान ने बच्चों को मकर सक्रांति व लोहड़ी के पर्व की बधाई दी और इसके महत्व पर प्रकाश डाला. शबनम चौहान ने बताया कि लोहड़ी का पावन पर्व सर्दी के जाने और बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है. बच्चों ने सुंदर मुदरिए व लोहड़ी आई जैसे कई लोकगीत गाकर नृत्य किया और जमकर पतंगबाजी भी की. इस अवसर पर निदेशक शहनाज खान के साथ प्रिंसीपल शबनम चौहान, शिक्षिका बबीता, नीरज, वैशाली, सहित कई शिक्षक और दूसरे लोग उपस्थित रहे.