सुंदरनगर (मंडी). जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ब्रह्मनंद शास्त्री के पोते डा. उपेंद्र शर्मा भारतीय सेना में कैप्टन के पद पर तैनात किए गए हैं. शनिवार को लखनऊ स्थित इंडियन मिल्ट्री अकादमी में हुई पासिंग आऊट परेड में डा. उपेंद्र शर्मा भारतीय सेना में स्थाई कमीशन प्राप्त कर कैप्टन बने.
मंडी जिले के बल्द्वाड़ा गांव से ताल्लुक रखने वाले डा. उपेंद्र शर्मा की इस सफलता से गांव के लोग काफी खुश हैं. पासिंग आऊट परेड के दौरान लखनऊ स्थित इंडियन मिल्ट्री अकादमी में डा. उपेंद्र शर्मा के पिता प्रदीप शर्मा व माता रक्षा शर्मा भी उपस्थित रहे.
डा. उपेंद्र शर्मा के चाचा संदीप बिट्टा ने कहा कि डा. उपेंद्र शर्मा की प्रारंभिक शिक्षा बल्द्वाड़ा के मॉडल पब्लिक स्कूल में हुई और जमा दो तक की पढ़ाई मोहाली के शिवालिक स्कूल में हुई है. इसके बाद इन्होंने मुरादाबाद के तीर्थन मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस कर प्रदेश सरकार में सेवा शुरू की. उन्होंने कहा कि डा. उपेंद्र शर्मा पढ़ाई व खेलकूद में शुरू से बेहतर रहे हैं.
डा. उपेंद्र शर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को देते हुए कहा कि वे आगे भी पूरी लगन के साथ कार्य करते हुए देश की सेवा के लिए तत्पर रहेंगे. डा. उपेंद्र शर्मा बिलासपुर के कुठेहड़ा स्थित पीएचसी में बतौर चिकित्सक सेवा प्रदान कर चुके हैं.
डा. उपेंद्र शर्मा के पिता चिकित्सक हैं. जबकि माता रक्षा शर्मा दवा की दुकान चलाती हैं.