नई दिल्ली. गोरखपुर में लगातार हो रही बच्चों की मौत के मामले में फरार चल रहे डॉ कफील खान को गिरफ्तार कर लिया गया है. डॉ कफील गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में बाल स्वास्थ्य विभाग के हेड थे. बच्चों की मौत का जब मामला सामने आया तो उस वक्त कफील एक हीरो बन कर मीडिया में प्रसारित हुए थे लेकिन जांच में उनकी भी गलती सामने आ रही है. इसके बाद पुलिस ने उन्हे भी गिरफ्तार कर लिया है.
ऑक्सीजन सप्लाई की वजह से हुई मासूमों की मौत मामले में फरार चल रहे डॉ कफील को यूपी एसटीएफ(स्पेशल टास्क फोर्स) ने शनिवार को गोरखपुर से गिरफ्तार कर लिया है. शुक्रवार को ही डॉ कफील के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ था.
मेडिकल कालेज में बीते 48 घंटे के दौरान 35 बच्चों की मौत के मामले आए हैं. इस साल अब तक कुल 1304 बच्चों की मौत हो चुकी है. बता दें इस मामले में निलंबित प्रिंसिपल डॉ राजीव मिश्रा और उनकी पत्नी डॉ पूर्णिमा शुक्ला को गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा चुका है. इस मामले में अभी भी छह आरोपी फरार चल रहे हैं.