नई दिल्ली. पूर्व प्रधानमंत्री और जाने माने अर्थशास्त्री डा. मनमोहन सिंह गुजरात दौरे पर हैं. उन्होंने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि नोटबंदी हमारे देश और अर्थव्यवस्था के लिए काले दिन के तरह था. 8 नवंबर को इसे काले दिन के रूप में ही मनाया जाएगा.
उन्होंने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि नोटबंदी देश के इतिहास की सबसे बड़ी लूट है. उन्होंने कहा कि जनता को तकलीफ तो बहुत हुई लेकिन कालेधन पर कोई लगाम नहीं लगी. नोटबंदी से एक साल पूरे होने के एक दिन पहले मनमोहन सिंह ने कहा कि 8 नवंबर देश की अर्थव्यवस्था और लोकतंत्र के लिए काला दिन था और बुधवार को इसका एक साल पूरा हो रहा है.
उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद जीएसटी को गलत ढंग से लागू करने से अर्थव्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई. इससे खासतौर से छोटे व्यापारियों को बड़ा नुकसान पहुंचा है. कांग्रेस देशभर में 8 नवंबर को काले धन के रूप में मनाएगी.