शिमला. हिमाचल प्रदेश भाजपा को नए अध्यक्ष मिल गए हैं. 5 बार विधायक रहे डॉ. राजीव बिंदल को पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. वहीं सिद्धार्थन को प्रदेश महामंत्री नियुक्त किया है. दोनों की नियुक्ति संबंधी लेटर पार्टी को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जारी किया.
![](https://www.panchayattimes.com/wp-content/uploads/2023/04/rajiv-bindal-1-923x1024.jpg)
प्रदेश अध्यक्ष की कमान पहले सुरेश कश्यप संभाल रहे थे. वहीं महामंत्री पवन राणा थे, जिन्हें अब दिल्ली भाजपा का संगठन महामंत्री तैनात किया है. वहीं 3 साल के भीतर दूसरी बार बिंदल को प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी गई है. इससे पहले बिंदल को जनवरी 2020 में प्रदेश अध्यक्ष का जिम्मा सौंपा गया था.
भ्रष्टाचार मामले में फंसे तो पद छोड़ा
पिछली बार बिंदल ने प्रदेश अध्यक्ष बनने के लिए हिमाचल विधानसभा का अध्यक्ष पद छोड़ा था, लेकिन अपनी नियुक्ति के साढ़े 4 महीने के भीतर राजीव बिंदल ने प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. स्वास्थ्य विभाग में उपकरणों की खरीद से जुड़े भ्रष्टाचार के कथित मामले में नाम आने पर बिंदल ने पद से इस्तीफा दे दिया था. हालांकि बाद में प्रदेश सरकार से उन्हें क्लीन चिट मिल गई थी.
धूमल सरकार में मंत्री भी बने बिंदल
भाजपा के तेज तर्रार नेताओं में शुमार राजीव बिंदल ने पहली बार 1995 में राजनीति में कदम रखा. साल 2000 में सोलन से पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ा और जीत भी दर्ज की. साल 2003 और 2007 में लगातार चुनाव जीतकर तीसरी बार विधानसभा पहुंचे. धूमल सरकार में वह स्वास्थ्य मंत्री बने.
तीन साल बाद फिर मिला मौका
साल 2012 में सोलन विधानसभा क्षेत्र आरक्षित कर दिया गया. उसके बाद बिंदल ने सिरमौर जिले के नाहन से चुनाव लड़ा और विधानसभा पहुंचे. साल 2017 में वह नाहन से दोबारा चुनाव जीते. नाहन से ही साल 2017 में बिंदल 5वीं बार चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे. 2017 में ही उन्हें हिमाचल विधानसभा का अध्यक्ष बनाया गया, लेकिन 2022 के विस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा.