नई दिल्ली. अर्थशास्त्री डा. राजीव कुमार नीति आयोग के नये उपाध्यक्ष होंगे. वे वर्तमान उपाध्य्क्ष अरविंद पनगढिया का स्थान लेंगे. एक अगस्त को अरविंद पनगढ़िया ने पद छोड़ने की घोषणा की थी. इसके साथ ही डॉ विनोद पॉल को सार्वजनिक स्वास्थ्य क्षेत्र में उनके योगदान को देखते हुए आयोग का सदस्य बनाया जाएगा. वे वर्तमान में दिल्ली के एम्स में शिशु रोग विशेषज्ञ हैं.
डा. राजीव कुमार अर्थ जगत से जुड़े विभिन्न पदों पर रहने के साथ-साथ अन्य मंत्रालय में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं. वे फिक्की के महासचिव रह चुके हैं. साल 2006-08 के बीच डा. राजीव राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड के सदस्य रहे. वे उद्योग परिसंघ के मुख्य अर्थशास्त्री पद पर भी रह चुके हैं.
डा. राजीव, रियाद में किंग अब्दुल्ला पेट्रोलियम स्टडीज एंड रिसर्च सेंटर, जकार्ता में इकोनॉमिक रिसर्च इंस्टिट्यूट फोर आसियान एंड एशिया, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और भारतीय विदेश व्यापार संस्थान के बोर्ड के सदस्य रहे हैं.
डा. राजीव ने लखनऊ विवि से पीएचडी प्राप्त करने के बाद आक्सफोर्ड से अर्थशास्त्र में डी. फिल की उपाधि प्राप्त की है. वे सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च के सीनियर फेलो भी रह चुके हैं.
वर्तमान उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया वापस कोलंबिया विश्वविद्यालय अध्यापन के लिए जा रहे हैं. वे 31 अगस्त को उपाध्यक्ष का पद छोड़ रहे हैं.