कांगड़ा. हाल ही में डीएसपी का पदभार संभालने के बाद संजीव चौहान ने पत्रकार वार्ता में कहा कि कांगड़ा, नगरोटा बगवां व गगल में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाही अमल में लाई जाएगी, ताकि यहां के बाशिंदें आपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकें.
उन्होंने कहा कि कांगड़ा, नगरोटा बगवां व गगल के आसपास की जा रही अवैध शराब की बिक्री करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाही की जाएगी. उन्होंने कहा कि चाय की दुकानों और ढाबों व मीट-मछली की दुकानों पर शराब पीने वालों व शराब पिलाने वालों को कदापि बख्शा नहीं जाएगा.
उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर शराबनोशी नहीं करने दी जाएगी और अगर कोई व्यक्ति शराब पीकर हुड़दंगबाजी करता हुआ पाया गया तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाही अमल में लायी जाएगी.
उन्होंने कहा कि स्कूलों, कॉलेजों व अन्य शिक्षण संस्थानों के आसपास नशे का कारोबार करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाही की जाएगी. उन्होंने कहा कि नशे का कारोबार करने वालों की सूचना देनेवालों का नाम गुप्त रखा जाएगा और धंधे में संलिप्त बड़े-से-बड़े मगरमच्छों को भी नहीं बख्शा जाएगा.
यातायात मार्गों में बदलाव
यातायात व्यवस्था को सुधारने के बारे में उन्होंने कहा कि कांगड़ा बाजार में दोपहिया वाहन चालक तहसील चौक से प्रवेश करके, कॉलेज रोड से निकलेंगे और छोटे-बड़े मालवाहक वाहन सुबह 8 से पहले और रात को 8 बजे के बाद शहर में प्रवेश कर सकेंगे. चौपहिया वाहनों को बाजार में प्रवेश करने की इजाजत नहीं दी जाएगी. उन्होंने कहा कि मुख्य बाजार में जो भी छोटा-बड़ा वाहन दुकानों के आगे खड़ा पाया गया उसका तुरंत चालान काट दिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि इसी तरह गुप्त गंगा रोड पर बड़े वाहनों के लिए वन-वे यातायात व्यवस्था लागू की जाएगी और श्रद्धालुओं व अन्य लोगों के बड़े वाहनों को गुप्त गंगा के पास यात्री सदन में खड़ा करने के आदेश जारी किए गए हैं. उन्होंने कहा कि गुरुद्वारा व इसके आसपास छोटे-बड़े वाहनों से दिन के समय में माल उतारना व लोड करना वर्जित रहेगा. उन्होंने कहा कि गुप्ता गंगा रोड, जोगीपुर, कॉलेज रोड, जमानाबाद रोड व दमेला चौक से लेकर घुरकड़ी चौक तक बिना वजह खड़े वाहनों के विरुद्व भी सख्त कानूनी कार्रवाही की जाएगी.