हमीरपुर. सांसद अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर में अधिकारियों के साथ बैठक की. जहां उन्होंने कहा कि स्कूलों में पेयजल की सुचारू व्यवस्था के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि सभी स्कूलों में वर्षा जल संचयन ढांचा विकसित करने के लिए प्लान तैयार किया जाए ताकि बच्चों को जल संरक्षण के बारे में जागरूक किया जा सके और स्कूलों में पानी की किसी तरह की कमी नहीं रहे.
उन्होंने कहा कि स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता के लिए डीटीएस की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी तथा प्रारंभिक तौर पर जिला के दस स्कूलों में सांसद निधी से डीटीएच उपलब्ध करवाने के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी गई है तथा इस बारे उपशिक्षा निदेशक से स्कूलों की सूची भी मांगी गई है.