सुंदरनगर(मंडी). राजकीय अर्ध राजकीय चालक और परिचालक महासंघ की पिछले कई वर्षों से सरकार से कोई बातचीत नहीं हुई है. इस बात को लेकर महासंघ बहुत हताश है. इस संदर्भ में महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल सुंदरनगर में प्रदेशाध्यक्ष उमेश शर्मा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिला. उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि जो चालकों और परिचालकों के बीच कुछ विभागीय विसंगति हैं, उनका शीघ्र निवारण किया जाए.
उमेश शर्मा का कहना है कि संघ ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री को सात मांग सूत्रीय पत्र सौंपा और महासंघ की लंबित मांगों को समय रहते पूरा करने का आग्रह किया. मुख्यमंत्री ने महासंघ की मांगों को ध्यानपूर्वक सुना और आश्वासन दिया कि महासंघ की मांगों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा.
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष उमेश शर्मा, सराज इकाई के अध्यक्ष तुले राम ठाकुर, उपप्रधान विक्रम सिंह यादव, मुख्य संगठन सचिव मोतीराम चौहान, जिला प्रधान पितांबर शर्मा, महामंत्री चमन सिंह, सुरेंद्र कोषाध्यक्ष समेत महासंघ के अन्य सदस्य एवं पदाधिकारी मौजूद रहे.