शिमला(रामपुर बुशहर). उपमंडल रामपुर के थाना झाकड़ी वीरवार देर रात को गानवी में एक बोलेरो 80 फुट गहरी खाई में गिर गई. जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई और वाहन मालिक घायल हुआ है. जिसे उपचार के लिए महात्मा गांधी चिकित्सा सेवा परिसर खनेरी पहुंचाया गया.
हादसे की पुष्टि डीएसपी रामपुर देव कुमार नेगी ने बताया कि हादसे वीरवार रात करीब साढ़े नौ बजे उस समय हुआ जब बोलेरो एचपी-06ए-3755 क्याओ से गानवी की ओर जा रही थी. जिसमें मृतक की पहचान (चालक) कामी लामा निवासी नेपाल और वाहन मालिक बिंद्र सिंह निवासी क्याओ के रूप में हुई है.
उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह वाहन मालिक को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर शव को वाहन मालिक के हवाले कर दिया. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है.