कुल्लू. जिला कुल्लू के उपमंडल आनी के दूरदराज क्षेत्र निरमण्ड के अरसू में जीप सड़क से नीचे लुढ़क गई. जीप के सड़क से नीचे लुढ़कने के कारण चालक की मौके पर ही मौत हो गई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार निरमण्ड के ब्युनी धार निवासी दीप राम जीप लेकर निरमण्ड की और आ रहा था.
जीप चलाते समय अचानक उसका नियंत्रण खो गया और जीप सड़क से नीचे लुढ़क गई. स्थानीय लोगों द्वारा निरमण्ड पुलिस को इसकी सूचना दी गई. सूचना मिलते ही निरमण्ड थाना प्रभारी कर्म चन्द मौके पर पहुंचे और जब उन्होंने चालक को देखा. तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. एसपी कुल्लू शालिनी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है. उसके बाद शव को परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.