भोरंज(हमीरपुर). उपमंडल भोरंज के पट्टा बाजार में ड्रग इंस्पेक्टर ने दबिश दी है. इस दौरान ड्रग इंस्पेक्टर ने यहां के एक मेडिकल स्टोर का निरीक्षण कर कार्रवाई की है. स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई से पट्टा बाजार के दूसरे दवाई विक्रेताओं में हड़कंप मच गया. सोमवार को हुई इस कार्रवाई में मेडिकल स्टोर संचालक के पास ट्रामाडोल नामक दवाई के 115 डिब्बे पाए गए हैं.
सेल-परचेज का सारा रिकॉर्ड विभाग के दफ्तर तलब करने को कहा
ड्रग इंस्पेक्टर पंकज शर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि, शिकायत के आधार पर की गई इस कार्रवाई के बाद दुकानदार का फार्म नंबर-15 सीज कर दिया गया. इसके साथ ही दस दिन के भीतर सेल-परचेज का सारा रिकॉर्ड विभाग के दफ्तर तलब करने को कहा गया है. पंकज ने बताया कि यदि संचालक 10 दिन के भीतर रिकॉर्ड तलब नहीं करता है, तो इस पर एक्ट के तहत आगामी कार्रवाई की जाएगी.
दुकानदारों में हड़कंप
निरीक्षण के दौरान केमिस्ट के लाइसेंस, एक्सपायरी बॉक्स, प्रतिबंधित दवाईयों व साफ-सफाई आदि की भी जांच की गई. ड्रग इंस्पेक्टर पंकज शर्मा ने कि ट्रामाडोल की दवाई आमतौर पर दर्द से राहत के लिए चिकित्सकों द्वारा एडवाइस की जाती है, लेकिन इस दवाई का ओवरडोज नशे को बढ़ावा देता है. लिहाजा पट्टा में हुई इस कार्रवाई ने अन्य दुकानदारों में हड़कंप मचा दिया है.
प्रतिबंधित दवाइयां चोरी-छिपी बेची जा रही
ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि अब जल्द विभाग जिला भर में दवाइयों की सैंपलिंग भी करने जा रहा है. विभागीय सूत्रों के अनुसार विभाग को जिला भर से दवा विक्रेताओं की लगातार शिकायतें मिल रही है. इस पर अमल करते हुए विभाग कार्रवाई कर रहा है. ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि विभाग को मिल रही शिकायतों के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के मेडिकल स्टोरों में प्रतिबंधित दवाइयां चोरी-छिपी बेची जा रही हैं. ऐसे दुकानदारों पर विभाग अपनी पैनी नजर बनाए हुए है.