शिलाई(सिरमौर). शिलाई बाजार के अस्पताल मार्ग पर शराबियों द्वारा हुडदंग मचाने से जहां एक दुकान के शटर को नुकसान पहुंचाया वहीं रोकथाम करने आया मकान मालिक दन्त चिकित्सक के साथ मार पीट करने का मामला प्रकाश मे आया है. शिलाई पुलिस ने आरेपियों के विरूद्ध मामला दर्ज कर कार्यवाही आरंभ कर दी है.
नशे में थे हुड़दंगी
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अस्पताल मार्ग पर बीते वीरवार रात को नशे मे धुत कुछ युवकों ने दन्त चिकित्सक डा. अर्जुन सिंह पर हमला कर दिया.
चिकित्सक कमरे मे सो रहा था कि कुछ लोंगों ने उसके दुकान के शटर को पीटना शुरू किया तो अन्दर से वह बाहर आया. उक्त चिकित्सक ने जैसे ही उन हुड़दंगियों से शटर पीटने के बारे पूछा तो उन्होने पहले गाली गलोच की तथा बात मे उसके साथ मार पीट की और शटर को नुकसान पहुंचाया. उन्होंने जान से मारने की धमकी भी दी. किसी तरह दन्त चिकितसक अपनी जान बचा कर वहां से बच निकला और पुलिस थाना पहुंच मामला दर्ज करवाया.
थाना प्रभारी शिलाई दुलाराम ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि विक्रम सिंह व उसके अन्य साथियों के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
पुलिस पर लापरवाही का आरोप
मामले मे पुलिस द्वारा की गई लापरवाही के विरोध मे लागों ने षिलाई बाजार मे पूलिस के विरूद्ध जलूस निकाल कर एसडीएम शिलाई को ज्ञापन सौंप कार्यवाही की मांग की. दन्त चिकित्सक के बचाव मे उतरे उच्च न्यायलय के अधिवक्ता यश चौहान ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि वह स्वयं थाना मे गये, लेकिन पुलिस ने मामले मे गंभीर नही दिखायी.
वह 11 बजे रात में थाना गये लेकिन पुलिस ने 1 बजे प्रातः मामला दर्ज किया. पूरी रात हुड़दंगी बाजार मे घूमते रहे लेकिन पुलिस ने उन्हे पकड़ना मुनासिब नही समझा. उन्होंने कहा कि अभी तो उन्होने मात्र ज्ञापन दिया है यदि 24 धन्टे के भीतर आरोपी गिरफ्तार नही हुए तो वह पूरे शिलाई विधानसभा मे चक्का जाम करेंगे.
एसडीएम शिलाई योगेश चौहान ने बताया कि उन्हे शिकायत मिली है, चुनाव आचार संहिता के दौरान माहौल बिगाड़नें वालों को किसी भी सूरत मे नही बक्शा जाएगा. उन्होंने पुलिस से पूरे मामले की जानकारी मांगी है, कि जनता मे पुलिस के प्रति क्यों आक्रोष है.