सुंदरनगर (मंडी). उप पुलिस अधीक्षक कार्यालय सुंदरनगर में बुधवार को प्राइवेट बस ऑपरेटर और ट्रक यूनियन के पदाधिकरियों के साथ डीएसपी तरणजीत सिंह ने बैठक की. उन्होंने बस ऑपरेटरों को सख्त निर्देश दिए हैं कि शहर के बीचोबीच ट्रैफिक का सख्ती से पालन करें.
मिल रही थी शिकायत
डीएसपी ने बताया कि लंबे समय से लोगो की शिकायत आ रही थी कि प्राइवेट बस ऑपरेटर सड़क के बीचोबीच सवारी बैठाने के लिए बस खड़ी कर रहे हैं. उसके बारे में भी सभी बस ऑपरेटरों को निर्देश दिया गया है कि जहां-जहां पर बस स्टॉप बनाया गया है, वहीं पर सवारियों को बस में बिठाएं.
उन्होंने ट्रैफिक पुलिस को भी निर्देश दिया है कि अगर कोई भी बस चालक या ट्रक चालक इसका सख्ती से पालन नहीं करता उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए. उन्होंने बताया कि सुंदरनगर के शहरी क्षेत्र में यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से पेश आएगी और कानून की अवहेलना करने की सूरत में किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा.
सख्त निर्देश
तरणजीत सिंह ने बैठक में सभी ऑपरेटरों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वह नेशनल हाइवे पर समय अवधि और स्पीड के तहत ही अपने वाहनों को ड्राइव करें. उन्होंने बताया कि शहर में प्रमुख जनता भी सड़कों पर रोजाना अपना सफर कर रही है लेकिन नेशनल हाईवे पर वाहनों की आवाजाही और बेढंगे तरीके से पार्क की भावना को किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा. उन्हें सभी पुलिस थाना और पुलिस चौकियों के जवानों को निर्देश दिए हैं कि नेशनल हाईवे और मुख्य सड़कों के किनारे जहां कहीं पर भी नो पार्किंग जोन में वाहन खड़े किए नजर आए तो उनके तत्काल प्रभाव से चालान काटे जाएं.