बिलासपुर (घुमारवीं). घुमारवीं उपमंडल के तहत पड़ने वाली पंचायत बकरोआ के तहत आने वाले घुमानी गांव में रिहायशी मकान बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण जल गया. जिसके वजह से लगभग 6 लाख का नुकसान, तहसीलदार ने मौका पर जाकर नुकसान का लिया जायजा लिया.
अचार संहिता के कारण नहीं मिली राहत
अचार संहिता के कारण नहीं मिली फौरी राहत. शाम सात बजे के लगभग अचानक मकान से असज की लपटें को पड़ोस वालों ने देखी जबकि परिवार बच्चों सहित घर के अंदर ही थे. जैसे ही पता लगा सब बाहर की ओर दौड़े. देखते देखते आग की लपटें आसमान छूने लगी , स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने के लिए काफी प्रयास किया. दमकल विभाग की गाड़ी घुमरवीं से आधे घंटे में पहुंच गई. लेकिन उसके बाबजूद भी घर का कोई भी समान नहीं बच पाया.
घर के मुखिया विजय कुमार पुत्र ओंकार सिहं गुलेरिया ने बताया कि आग बिजली के सार्ट सर्किट की वजह लगी है. घर के अलमारियों में रखे जेवरात वह सन्दूक में रखी नगद 15 हजार की राशि आग में जलकर खाक हो गई.
पंचायत प्रधान अंजना धीमान ने बताया की प्रभावित परिवार आईआरडीपी में चयनित हैं. इनोंर जिला प्रशासन से अनुरोध किया है कि उक्त परिवार उचित मुआवजा मिलना चाहिये और प्रभावित परिवार को तुरन्त फौरी राहत प्रदान की जाए.