हमीरपुर. शहर में अब हर छोटी बड़ी दुकान के बाहर लाल रंग का डस्टबिन रखा जाएगा, मेन बाजार के अलावा बाहरी सड़क पर भी स्थित दुकानों में इस नियम को अब फॉलो किया जाएगा. डीसी राकेश कुमार प्रजापति ने व्यापार मंडल हमीरपुर के साथ एक मीटिंग कर यह फैसला लिया है.
डस्टबिनों को प्रशासन और दुकानदारों द्वारा संयुक्त सहयोग से लगाने का फैसला लिया गया है. इन डस्टबिनों को एक ही रंग में लगाया जाएगा ताकि दूर से ही इस नए प्रयास को देखा जा सके. डस्टबिन लगाने का मकसद शहर में स्वच्छता को और पुख्ता करना है. जिला प्रशासन द्वारा पहली बार इस तरह की पहल बाजार में स्वच्छता को लेकर की जा रही है।
बैठक में डीसी ने व्यापार मंडल के माध्यम से सभी दुकानदारों से कहा है कि वह अपनी दुकानों के आगे किसी भी तरह की कोई रेहड़ी-फड़ी या कोई दूसरी चीज स्थाई रूप से न लगने दें. इससे जहां अतिक्रमण को बढ़ावा मिलता है, वहीं राहगीरों को भी आवाजाही में असुविधा होती है. इस व्यवस्था को दुकानदार बंद करने में प्रशासन का सहयोग करें.
मीटिंग में व्यापार मंडल के प्रधान सुरेश कुमार बजाज, अश्वनी जगोता, कमलेश कुमार, विधि चंद, वीरेंद्र मल्होत्रा, विपिन शर्मा, तहसीलदार मित्र देव और नगर परिषद के ईओ विनोद कुमार भी मौजूद रहे.