कांगड़ा(बैजनाथ). राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दयोल स्कूल में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में प्रधान ग्राम पंचायत दयोल श्री अनिल शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. उन्होंने मेधावी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया.
अनिल शर्मा ने बच्चों को अच्छे कार्यो को करने के लिए प्रोत्साहित किया उन्होंने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने और कड़ी मेहनत के लिए प्रेरित किया. इस मौके पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा शिक्षा और खेलकूद में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया.
इसमें हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की 12वीं परीक्षा में वाणिज्य और विज्ञान विषय में मेरिट सर्टिफिकेट प्राप्त करने वाले गुलशन कुमार, अक्षय कुमार, अभिशेखर, अंजना कुमारी. दसवीं कक्षा में शिवजीत और लेख राज और तहसील में बेस्ट एथलीट अभिषेक शर्मा को विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.
इस दौरान विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुति देकर समा बांधा. स्कूल प्रधानाचार्या कुमारी रवींद्रा ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी तथा उपस्थित अतिथियों का कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आभार जताया.