नई दिल्ली. भारत-चीन बॉर्डर पर 6.4 की तीव्रता का भूकंप आया है. हकांकि इस भूकंप से जोई जान माल के नुकसान की खबर नहीं है.
भूकंप सुबह चार बजे चीन के कब्जे वाले तिब्बत के एक इलाके में आया. भूकंप का केंद्र अलोंग से 185 किलोमीटर, फासीघाट से 200 किलोमीटर, तेजू से 244 किलोमीटर और ईटानगर से 330 किलोमीटर दूर था. ये सभी अरुणाचल प्रदेश के शहरों के नाम हैं.