नई दिल्ली. दिल्ली एनसीआर और उत्तरप्रदेश में बुधवार की रात को 8 भजकर 50 मिनट में भूकंप के झटके महसूस किये गये. इसके कारण पूरे क्षेत्र में हडकंप मच गया. सब अपने घर से बाहर निकलने लगे. राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.5 मापी गई.
इसका केंद्र अतिसंवेदनशील रुद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि ब्लाक के तोलियों गांव में था. प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार देर रात तक किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं थी. शासन स्तर पर सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट रहने को कहा गया है. उधर, सर्वाधिक संवेदनशील केदारपुरी में भी भूकंप के झटकों से वहां रह रहे चार सौ से अधिक लोग रातभर दहशत में रहे.