नई दिल्ली. पंजाब नेशनल बैंक घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने छापेमारी की है. नीरव मोदी और गीतांजली ज्वेलर्स से जुड़े 17 ठिकानों पर छापे मारे गए. छापे मारी में हीरे, सोना और बहुमूल्य रत्न के रूप में तकरीबन 5100 करोड़ रुपये की संपत्ति ज़ब्त की गई है.
पढ़ें: पीएनबी घोटाले का आरोपी नीरव मोदी देश छोड़कर भागा !
नीरव मोदी के खिलाफ सीबीआई ने लुकआउट नोटिस भी जारी किया है. केंद्र सरकार की ओर से कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद नीरव मोदी की 1300 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी सीज़ की गई है.
ED searches 17 premises across India of Nirav Modi & Geetanjali Gems in case related to fraud in PNB. Stocks of Gold, Diamond & Precious stones worth Rs 5100 crore seized.
— ED (@dir_ed) February 15, 2018
ईडी सूत्रों के मुताबिक कल खबर आई थी कि नीरव मोदी देश छोड़ चुका है और स्विट्जरलैंड में हो सकता है. पीएनबी महाघोटाले में इंटरपोल की ओर से नीरव मोदी, अनी मोदी, मेहुल चौकसी और निशाल मोदी के खिलाफ डिफ्यूजन नोटिस जारी किया गया है.