नई दिल्ली. चेन्नई में चल रहें जया टीवी और तमिल अखबार एमजीआर के दफ्तर पर ईडी ने छापामारा है. कथित तौर पर यह छापा कर चोरी को लेकर मारा गया था.
सुबह 6 बजे इक्कटथुथंगल स्थित टीवी चैनल के कार्यालय में प्रवेश कर तलाशी लेना शुरू की, इसमें ईडी के 10 अधिकारियों ने छापा मारा. बताया जा रहा है जया टीवी के 180 ठीकनों पर लगातार छापे मारे जा रहे हैं.
वहीं एआईएडीएमके के कर्नाटक प्रभारी के बेंगलुरु स्थित आवास पर भी छापेमारी जारी है. यह चैनल शशिकला और उसके भतीजे दिनाकरन का है. जया टीवी की शुरुआत पूर्व मुख्यमंत्री जयाललिता ने की थी लेकिन अब इसका दारोमदार शशिकला और उनके परिवार के हाथों में है.