शिमला. हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने गणतंत्र दिवस के दिन मुख्यमंत्री राहत कोष में एक लाख रुपये दान किये. सुरेश भारद्वाज ने व्यक्तिगत रूप से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुलाक़ात की और उन्हें एक लाख रुपये का चेक सौंपा.
उन्होंने सुरेश भारद्वाज के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री राहत कोष संकट में पड़े प्रदेश वासियों की सहायता के लिए इस्तेमाल में लाया जाता है, और इस तरह के योगदान से इस कार्य में मदद मिलेगी. बताते चलें कि मुख्यमंत्री राहत कोष की दयनीय हालत देखते हुए जयराम ठाकुर ने लोगों से आग्रह किया था की फूलों के गुलदस्ते देने की बजाय राहत कोष में दान दें.